
hellobikaner.in
बीकानेर hellobikaner.in आज देशनाेक के समीप लोक परिवहन बस एवम ट्रक में भीषण टक्कर से बड़ी संख्या में यात्रियों घायल हुए। देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह मौके पर पहुँच कर घायलों को PBM अस्पताल भिजवाया।
घायलों की कुशलक्षेम जानने के लिए महानिदेशक डॉ भीमराव अम्बेडकर फाउन्डेशन (अम्बेडकर पीठ) राजस्थान सरकार और बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्यासी रहे मदन गोपाल मेघवाल पीबीएम चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सकों से घायलों के हाल चाल प्राप्त कर उन्हे हर संभव उच्च स्तरीय इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दे दिए है।