
Bikaner News: Welcome to Bicycles Distributed to Students, Tilak at New Innovation
छात्राओं को वितरित की साइकिल
हैलो बीकानेर न्यूज़। बालिकाएं पढ़ेंगी तो स्वयं का विकास तो करेंगी ही समाज का भी विकास होगा। यह बात गुरुवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने गंगाशहर स्थित राजकीय बोथरा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साइकिल वितरण के दौरान कही। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण होने पर सरकार द्वारा उत्साहवर्धन के लिए अनेक योजनाएं जारी की गई हैं।
स्कूटी, साइकिल तथा लेपटॉप आदि वितरित कर बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना सरकार की शिक्षा के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। शाला के संरक्षक शान्तिलाल बोथरा ने बताया कि साइकिल वितरण कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य तथा अरुण जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कल्पना अग्रवाल ने किया तथा प्रधानाचार्या आशा शर्मा ने आभार प्रकट किया।
छात्राओं का किया स्वागत
गुरुवार को ही सेठ रावतमल बोथरा कन्या महाविद्यालय में नवागन्तुक प्रथम वर्ष की छात्राओं का नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, प्रबंधक शांतिलाल बोथरा, प्रिंसिपल डॉ. सुनीता प्रभाकर ने तिलक लगाकर स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उच्च शिक्षा की महत्ता को बताया। महाविद्यालय के कमल बोथरा ने बताया कि न्यास अध्यक्ष रांका ने छात्राओं तथा शिक्षकों को महाविद्यालय के शत-प्रतिशत परिणाम पर बधाई भी प्रेषित की।
समस्या का किया निराकरण
संरक्षक शान्तिलाल बोथरा ने बताया कि विद्यालय के समीप नाली निर्माण व अन्य समस्याएं रखी गई जिनका निराकरण न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने शीघ्र ही करवाने का आश्वासन दिया।