hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in श्री मां सती माता के 384वें सतीत्व दिवस के अवसर पर श्री मां सती माता मंगल पाठ समिति द्वारा महा मंगल पाठ का आयोजन आज हांडी कुण्डी बगेची नत्थूसर गेट में हुआ। कार्यक्रम में बडी संख्‍या में अग्रवाल समाज की महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस अवसर पर मंगल पाठ के रचयिता मुम्बई के मंगलनाथ, सूरत की वर्षा सोनी व गीत गोविंद ने संगीतमय मंगल पाठ की प्रस्‍तुति दी।

आयोजन से जुडे श्री मां सती माता मंगल पाठ समिति के मनोज गोयल ने बताया कि इससे पहले सुबह 7:15 सुबह गणेश पूजन किया गया। मां का श्रंगार व मिगसर थाली प्रसाद का आयोजन हुआ। मंगलपाठ सुबह साढे दस बजे शुरू हुआ। शाम को महाआरती एवं महाप्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम के दौरान श्री मां सती माता मंगल पाठ गाथा का विमोचन पं. जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा), मंगल पाठ के रचयिता मुम्बई के मंगलनाथ, बीकाजी ग्रुप से सुशीला देवी अग्रवाल, हल्‍दीराम ग्रुप से मंजू देवी, रूपचंद मोहनलाल ग्रुप से जसोदा देवी, बीकानेरवाला (दिल्‍ली) से मधु देवी, ने किया।

आयोजन में अग्रवाल समाज के रमेश कुमार अग्रवाल (कालू), अग्रवाल सभा के उपाध्‍यक्ष पुखराज अग्रवाल, राजेन्‍द्र अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, अग्रवाल कंदोई संपत्ति ट्रस्‍ट के उपाध्‍यक्ष बुलाकी दास अग्रवाल, महामंत्री श्रीभगवान अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, रामदेव अग्रवाल रंगवाले, केदारनाथ अग्रवाल, दवारकादास अग्रवाल, रूपचंद अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल सहित समाज के गणमान्‍य जन शामिल हुए।

Shri Maa Sati Mata Mangal Path Samiti

Shri Maa Sati Mata Mangal Path Samiti - Part 2

About The Author

Share

You cannot copy content of this page