बीकानेर (hellobikaner.in) चन्द्रशेखर जोशी। आज बीकानेर के राजस्थान पुलिस विभाग से ए.एस.आई पद से अपनी 40 वर्षो की सेवा पूर्ण कर बद्री प्रसाद ओझा सेवानिवृत्त हुए। वर्ष 1981 में राजस्थान पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर नियुक्त होकर अपनी राजकीय सेवा आरम्भ करने वाले ओझा वर्ष 1997 में हैड कांस्टेबल पद पर पदोन्नत हुए और इसी क्रम में वर्ष 2013 में ए.एस.आई के पद पर पदोन्नत होकर राजस्थान पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दी।
बद्री प्रसाद ओझा ने अपनी 40 वर्षो की राजकीय सेवा बड़ी निष्ठा, ईमानदारी और कत्र्तव्य परायणता के साथ पूर्ण की। ओझा के विषय में अगर यह कहा जाए तो संभवतया कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि एक व्यक्ति ने अनेक भूमिकाएं अपने जीवनकाल में निभाते हुए देश और समाज की सेवा की। राजकीय सेवा में कार्यरत ओझा ने अपने परिवार में रहते हुए पुत्र, भ्राता, पति और पिता के रूप में अपनी जिम्मेदारीयों का निर्वहन किया।
ओझा ने एक पहलवान, पॉवर लिफ्टर, तैराक रहते हुए अपना अनुभव शहर और समाज के उभरते हुए खिलाडिय़ों को प्रेरित कर उन्हें ऑलंपिक खेल तक पहुंचाने तक का बीड़ा उठाया। हर वर्ग में समानता रखने वाले ओझा ने अपनी तीनों पुत्रियों को खेल से जुडऩे की प्रेरणा दी और उन्हें राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर तक भी पहुंचाया।
वीडियो देखें :
https://www.instagram.com/p/CKrfjUCA3Sa/
यही नहीं ओझा वर्ष 1990 से वर्ष 1997 तक राजस्थान पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है। विदित रहे कि ब्रदी प्रसाद ओझा के ही अथक प्रयासों से ही राजस्थान पुलिस में वेट लिफ्टिंग खेल को शामिल किया गया था।
परिवार में खेल को महत्वपूर्ण स्थान देने वाले ओझा की प्रेरणा से ही उनकी दोहिती ने वर्ष 2019 में पांचवी अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और वर्ष 2020 में कराटे इवेंट में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया।