बीकानेर hellobikaner.in पुलिस थाना सदर में दिनांक 28.08.2018 को परिवादी अलजत भाटी निवासी नगर निगम के पीछे रावतो का मौहल्ला ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मुलजिमों ने ऑनलाइन ठगी कर सात लाख चार हजार रुपये हडप लिए। जिस पर प्रकरण दर्ज कर मोहन सिंह उनि को जांच सौपीं गई।
मामले जांच कर रहे एसआई मोहर सिंह उनि ने बताया परिवादी ने आरोपी की कंपनी के खाते में शेयर के नाम पर पर सात लाख चार हजार रुपये जमा करवाये जिनको इसने हड़प लिये। पुलिस उच्च अधिकारीयों ने एक सुपर विजन टीम गठित की जांच शुरू की जिसमें गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जीवनलाल इंदौर मध्यप्रदेश निवासी है।
मोहर सिंह ने बताया कि आरोपी तीन कंपनियों का मालिक है। इस तरह इस कंपनी में शेयर जमा कराने के नाम अलग-अलग राज्यों में कई लोगों के साथ ठगी है। आरोपी के खिलाफ कई ठगी के मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है की इस प्रकरण में अनुसन्धान जारी है।