हैलो बीकानेर। हिंदु उत्सव एवं त्यौहार आयोजन समिति की ओर से सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर वैदिक रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रघुनाथसर कुआं स्थित आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बहिनों ने भाईयों की कलाई पर वैदिक रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रक्षासूत्र बांधकर बहिनों ने मिसरी एवं गुड़ खिलाकर भाईयों का मुंह मीठा करवाया।
अध्यक्ष कालूराम उपाध्याय ने बताया कि समिति द्वारा हिंदु उत्सवों एवं त्यौहारों को परम्पराओं एवं संस्कार के साथ मनाने का निश्चय किया गया है। इसकी शुरूआत वैदिक रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम से की गई है।
स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक मधुसूदन व्यास ने बताया कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी, हिंदु धर्म के संस्कारों से अवगत हो सकेगी। वहीं, स्वदेशी सभ्यता एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
राजकीय डूंगर विधि महाविद्यालय के महासचिव विकास छंगाणी ने बताया कि आमजन में चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के प्रति जागरूकता पैदा करने की दिशा में यह कार्यक्रम महत्ती भूमिका निभाएगी।बिन्नाणी कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष रूपम आचार्य ने बताया कि होली पर चाइनीज रंग, दीपावली पर चाइनीज पटाखों के बहिष्कार के बाद रक्षाबंधन पर भी बड़ी संख्या में चाइनीज राखियों का बहिष्कार किया गया।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग तथा चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार की शपथ ली। कार्यक्रम में देश प्रेमी क्रांतिवीर युवा संगठन के गोरधन सारस्वत, संतोष यादव, पवन व्यास, गणेश उपाध्याय, नवरत्न देरासरी, शिवानी व्यास, शालिनी व्यास, स्नेहलता व्यास सहित आदि मौजूद थे।