hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

बीकानेर hellobikaner.com भामाशाह सेठ सुंदरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोरोना के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत गोगागेट सर्किल पर पुलिस उप अधीक्षक धरमचंद पूनिया एवं जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा के हाथों मास्क वितरण का आयोजन किया गया।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोरना जागरूकता कार्यक्रम के तहत पुलिस उप अधीक्षक धरमचंद पूनिया एवं महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बिना मास्क पहने लोगों को समजाइश करते हुए मास्क पहनाए व सोसियल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश करते हुए आस पास के दुकानदारों को निर्देश दिए कि बिना मास्क पहने आए ग्राह्कों को सामान ना दिया जाए।

पीएनबी लोन पॉइंट आर ए एम बीकानेर का नए भवन में स्थानांतरण

साथ ही सर्किल से गुजर रहे बुजुर्गों व बच्चों को बेवजह घर से ना निकलने हेतु प्रेरित किया। भामाशाह मूलचंद डागा ने बताया कि जब तक कोरोना की वेक्सिन नहीं बन जाती तब तक बचाव ही इसका उपाय है। हम सभी नागरिकों को मास्क पहने रखना चाहिए, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए बार बार हाथों को धोते रहना चाहिए तभी हम इस महामारी की चेन को तोड़ सकते हैं। साथ ही इस अवसर पर नो मास्क नो एंट्री के स्टीकर का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर विपिन मुसरफ, पार्षद पारस मारू, राजेश स्वामी, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए।

बीकानेर : कोरोना जांच की पहली रिपोर्ट में इन क्षेत्रो से सामने आए मरीज

बीकानेर : दो दिवसीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार 13 अक्टूबर से

About The Author

Share

You cannot copy content of this page