hellobikaner.com
Share
हैलो बीकानेर। सराहनीय, अतुलनीय… इतनी तत्परता से निर्माण कार्य करवा कर वाकई सराहनीय कार्य किया जा रहा है। यह बात बुधवार शाम को सोनगिरि कुए के पास पटाखा गोदाम में लगी आग से क्षति पहुंचे मकानों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कही। मेघवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की जागरूकता, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व उपमहापौर अशोक आचार्य के प्रयासों का ही परिणाम है कि पीडि़तों को शीघ्र ही राहत मिल जाएगी। पवन महनोत ने बताया कि भाजपा के दिनेश सांखला ने मकान निर्माण कार्य प्रगति के बारे में संसदीय सचिव को जानकारी दी। महनोत ने बताया कि मकान तैयार हो गए हैं अब दीवारों पर छपाई का कार्य चल रहा है।
यह रहे उपस्थित- रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य, दीपक व्यास, धीरेन्द्र हर्ष, बुलाकीदास आचार्य, योगेश किराड़ू, प्रणव भोजक तथा चंदू सैन सहित अनेक जन उपस्थित रहे।
सांसद सांवरलाल जाट के निधन पर जताई संवेदना
अजमेर से भाजपा सांसद, पूर्व मंत्री व राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवरलाल जाट के निधन पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने संवेदना व्यक्त की। डॉ. विश्वनाथ ने बताया कि तीन बार विधायक व मंत्री रह चुके स्व. जाट  के निधन से भाजपा को भारी क्षति हुई है जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि सांवरलाल जाट पार्टी तथा अपने कार्य के प्रति पूर्णत: समर्पित रहे और लम्बी बीमारी व बार-बार डायलिसिस होने के बावजूद अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page