dr bd kalla

dr bd kalla

Share

बीकानेर hellobikaner.in जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला के प्रयासों से राजस्थान फाऊण्डेशन ने बीकानेर में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए 45 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं। डॉ. कल्ला ने बताया कि इनमें से पीबीएम चिकित्सालय में 40 तथा लालगढ़ के चिकित्सालय में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर काम में लिए जाएंगे। डॉ. कल्ला ने बताया कि उन्होंने चिकित्सा एवं वित्त विभाग में भी बीकानेर के लिए अधिक आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने के बारे में बात की है, आने वाले दिनों में बीकानेर में और आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए जाएंगे।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि बीकानेर के पीबीएम चिकित्सालय में 400 बैड्स के लिए बड़ा आक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए भी उनकी नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल से बात हुई, यह संयत्र आगामी दो माह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में कोरोना मरीजों के सुचारू ईलाज और देखभाल के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर संसाधनों में वृद्धि की जा रही है।

 

बीकानेर के चिकित्सालयों में ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। सम्भाग के सबसे बड़े पीबीएम चिकित्सालय में वेंटिलेटर्स एवं ऑक्सीजन बैड्स की संख्या में भी लगातार वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि बीकानेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से आने वाले दिनों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने से लेकर संक्रामक रोगों के लिए अलग से अस्पताल बनाने की दिशा में भी प्रयास लगातार जारी हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page