Share
हैलो बीकानेर ।  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल में कार्यरत अरजेन्ट टेम्परेरी बेसिस (यू.टी.बी.) पर कार्यरत 70 चिकित्सकों का 6 माह का वेतन सचिवालय की लालफीताशाही का शिकार हो गया है। इन चिकित्सकों को अप्रैल माह से अब तक वेतन नहीं मिला है जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर और वरिष्ठ प्रदर्शक भी शामिल है।
मामला है यह:-
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल मे एम. सी. आई. के निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा तीन मास के लिए अरजेन्ट टेम्पररी बेसिस पर चिकित्सकों को नियुक्त किया जाता है। तीन मास पूर्ण होने पर अगले तीन मास का एक्सटेंशन सचिवालय से आता है जिस आधार पर इन सभी चिकित्सकों को नियमित वेतन प्राप्त होता है।
डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि मार्च, 2017 के बाद अब तक सरकार की ओर से कोई एक्सटेंशन सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज को प्राप्त नहीं हुआ है। इससे चिकित्सकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस हेतु  सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रीन्सिपल को कई बार लिखित मे अनुरोध और शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सरकार की लालफीताशाही के कारण वह भी इस हेतु असमर्थता महसूस कर रहे है। अरिसडा इन सभी चिकित्सको के वेतन हेतु तत्काल सेवावृद्धि एवं वेतन दिलवाने की मांग करता है ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page