hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। करीब पांच महीने पहले गुसाईसर रोड पर कार को रुकवाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार तीनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
आपको ध्यान हो तो करीब पांच महीने पहले मतलब नवम्बर माह में गुसाईसर बड़ा मार्ग पर दिन दहाड़े एक कार सवार बनादेसर निवासी राधेश्याम से लूटपाट की गई थी। लूट में सोने की चैन और सोने का कड़ा लूटा गया था।
इस मामले में हरियाणा के सुनील, शीशपाल व राजेश को गिरफ्तार किया गया है। तीनों को गिरफ्तार करने के लिए टीम हरियाणा पहुंची थी काफी छानबीन के बाद तीनों आरोपियों को दबोचा गया।
इस कार्रवाई को पुलिस ए एस आई राजकुमार, कांस्टेबल विनोद, नरेन्द्र सिंह और अनिल ने अंजाम दिया। तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुलिस अन्य आपराधिक मामलों की पूछताछ कर रही हैकांस्टेबल।