बीकानेर। पुष्टिकर खेलकूद आयोजन समिति द्वारा स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में चल रही पुष्करणा चैलेंज कप २०२० क्रिकेट प्रतियोगिता के दुसरे दिन दो मुकाबले हुए। पहला मुकाबला महादेव क्लब बनाम बाबा रामदेव क्लब के बीच खेल गया। जिसमें महादेव क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवरों में ६ विकेट गवाकर १४९ रन बनाए। १५० रनों का पिछा करने उतरी बाबा रामदेव क्लब निर्धारित ओवरों में ८ विकेट गवाकर मात्र ८० रन ही बनाए।
महादेव क्लब ने यह मैच६९ रनों से जीत लिया। महादेव क्लब के हितेश पुरोहित शानदार बल्लेबाजी की और मात्र २७ गेंदो पर ५३ रन बनाए। हितेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दिन का दुसरा व प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला आरएमसी बनाम डूंगरगढ़ के बीच खेला गया। आरएमसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित १६ ओवरों में ५ विकेट गवाकर ११९ रन बनाए। १२० रनों का पिछा करने उतरी डूंगरगढ़ की टीम ने निर्धारित ओवरों ९ विकेट गवाकर ११५ रन ही बना पाई। आरएमसी ने यह मुकाबला ४ रनों से जीत लिया। आरएमसी के मनीष ने शानदार बल्लेबाजी की और २२ गेदों में ३९ रन बनाए। आरएमसी के मनीष को मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के दोनों मैचों में अतिथि के रूप में महेन्द्र व्यास, संजय आचार्य, श्याम जोशी, केशू जी, रवि पुरोहित, नारायण व्यास व दादापोता डायमण्ड रहें।
आयोजकों ने बताया कि ३ जनवरी २०२० को बीजीसी यंग स्टार बनाम काकड़ा इलेवन के बीच मैच खेला जायेगा। प्रतियोगिता का लाइव स्कोर निचे दिए गए लिंक पर देखा जा सकता है।