Share

हैलो बीकानेर,। दिनांक 9 जुलाई 2017. भोज कला प्रन्यास एवं लोकायन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 9 जुलाई, रविवार को बीकानेर के वरिष्ठ एवं नवोदित कलाकारों ने साइकिलों को विभिन्न विषयों को केंद्र में रखकर उन्हें विभिन्न रंगों एवं वस्तुओं से सजाया. बीकानेर के 50 से अधिक कलाकारों ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रामपुरिया हवेली के पास अपनी अपनी साइकिलों को कलाकृतियों का रूप दिया. कलाकारों ने पर्यावण चेतना, बारिश, मथेरण चित्रकारी, हॉकर, बंधेज, मिनिएचर जैसे विषयों पर साइकिलों को रंगों, धागों, फूलों, अख़बार की कतरनों, खीम्प, सूतली इत्यादि सामग्री से नया रूप दिया।

इसके पश्चात शाम को 5 बजे रामपुरिया हवेली से मोहता चौक, तेलीवाड़ा, जोशीवाडा, कोटगेट एवं के.इ.एम् रोड होते हुए जूनागढ़ तक साईकिल रैली निकाली गयी. रैली को बीकानेर महापौर नारायण चोपड़ा एवं लोकायन अध्यक्ष महावीर स्वामी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इन रंग बिरंगी साइकिलों को पहली बार बीकानेर की सड़कों पर चलते देखकर आम जनता में काफी कौतुहल भरा माहौल रहा. साइकिल रैली जब जूनागढ़ के पास पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग इन साइकिलों को देखने के लिए आये. जूनागढ़ के सामने लगभग दो घंटे तक साइकिल प्रदर्शनी को आम जनता के अवलोकनार्थ रखा गया. कलाकारों ने आम जनता को अपनी अपनी साइकिलों की विषय वस्तु के बारे में भी जानकारी प्रदान की. लोकायन के गोपाल सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदर्शनी के पश्चात् दो दिन पूर्व स्थानीय सोनगिरि कुंआ क्षेत्र में हुए ह्रदय विदारक अग्निकांड के मृतकों को कलाकारों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकारों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. रंग मल्हार का समापन मृतकों की याद में 2 मिनट के मौन के साथ किया गया. कार्यक्रम में बीकानेर की लोकनायक भगत सिंह संस्थान, आर्ट ही आर्ट संस्थान, बी जे एस रामपुरिया महाविद्यालय के ललित कला संकाय एवं सेठ तोलाराम बाफना अकादमी विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया.

फोटो: राजेश छंगाणी

About The Author

Share

You cannot copy content of this page