hellobikaner.in

hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.com सेवानिवृत प्रधानाचार्य आनन्द कुमार व्यास द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘‘श्रीमद्भागवत कथा का आनन्द’’ का विमोचन स्थानीय सूरदासाणी बगीची में श्री जैन स्कूल के भूतपूर्व प्राचार्य रणवीरसिंह चौधरी, भागवताचार्य पं. मुरलीमनोहर व्यास, डॉक्टर राहुल हर्ष एवं पंडित धनश्याम दास किराड़ू के कर कमलों द्वारा किया गया।

लेखक आनन्द व्यास ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण को संक्षिप्त करके एक पुस्तक के रूप में समाज को समर्पित करना उनका 20 वर्षों से एक स्वप्न था। पुस्तक का मुख्य उद्धेश्य श्रीमद्भागवत पुराण को पूरा पढने में रूचि जागृत करना है। रणवीरसिंह चौधरी ने इस पुस्तक को समाज के लिए एक अमूल्य कृति बताया। मुरलीमनोहर व्यास ने श्रीमद्भागवत का सार बताते हुए कहा कि यह पुराण मानव को जीवन एवं मरण, दोनों विधियों का ज्ञान देती है जिसका पठन व श्रवण करने से इंसान भयमुक्त हो जाता है।

डॉक्टर राहुल हर्ष ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों ने अच्छा पढना, सोचना, सुनना, खाना तथा अच्छी दिनचर्या से जीवन यापन करना कम कर दिया है, जिसके कारण ही मानव शरीर में विभिन्न बीमारियां पनप रही है, अतः समाज को इस तरह के आध्यात्मिक चिंतन की पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए जिससे कि तन-मन सदैव प्रसन्नचित्त रहता है। पंडित धनश्याम दास किराडू़ द्वारा लेखक आनन्द व्यास का सम्मान किया गया, उन्होनें कहा कि यह पुस्तक श्रीमद्भागवत पुराण का सरलता से सारांश प्रस्तुत करती है और इसी विशेषता के कारण यह प्रत्येक आयुवर्ग के लोगों को आकर्षित करके आध्यात्मिकता की ओर ले जाने में सहयोग करेगी।

कार्यक्रम संयोजक गिरिराज व्यास ने बताया कि विमोचन के इस संक्षिप्त कार्यक्रम में लेखिका डॉ. कृष्णा आचार्य, ज्योतिषाचार्य पं. श्यामसुन्दर रंगा, समाजसेवी कमू महाराज, हॉलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, शास्त्रीय संगीतज्ञ नारायणदास रंगा, भूतपूर्व सहायक निदेशक चन्द्रशेखर हर्ष तथा भागवताचार्य महेन्द्र व्यास सहित बीकानेर के गणमान्य व्यक्ति सम्मिलित हुऐ। मंच संचालन किशनलाल पुरोहित ने किया। पाठकों के लिए यह पुस्तक स्थानीय रतन पब्लिकेशन, रतन कुंज, बाबा रामदेव पार्क के पास उपलब्ध रहेगी। (फोटो : राहुल व्यास )

About The Author

Share

You cannot copy content of this page