Bikaner Rotary Club
बीकानेर hellobikaner.com रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा आज राजकीय सिटि डिस्पेन्सरी नम्बर 5 में कोरोना परीक्षण के लिए एक मोबाइल टेस्टिंग बूथ प्रदान किया गया।
क्लब अध्यक्ष विनोद दम्माणी तथा सचिव सुनील सारड़ा ने बताया कि राजकीय सिटि डिस्पेन्सरी नम्बर 5 में डॉ. आर. के. गुप्ता को विभिन्न स्थानों पर आमजन के कोरोना टेस्टिंग के लिए यह मोबाइल बूथ दिया गया है। इस अवसर पर टेक्निशियन फरमान अली ने इस बूथ की महत्ता से सभी को अवगत करवाया।
बीकानेर : … तो इसलिए रहेगी आमजन को इसदिन आवागमन की छूट, बंद रहेंगे बाजार
बीकानेर में कोरोना : अभी आई रिपोर्ट में फिर इन क्षेत्रों से सामने आए नए पॉजिटिव केस
इस अवसर पर पकल्प संयोजक प्रवीण गुप्ता, मुकेश बजाज, किशन मुन्धड़ा, घनश्याम कोठारी, रमेश स्वामी सहित अस्पताल का स्टाफ की उपस्थित था।
विदित रहे कि रोटरी परिवार कोरोना महामारी को देखते हुए स्थाई सामाजिक सरोकार के प्रकल्प निरन्तर किए जा रहे हैं तथा अन्य सरकारी अस्पतालों में भी मोबाइल टेस्टिंग बूथ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।