बीकानेर hellobikaner.in शहर में पेयजल की बदहाल स्थिति, पेयजल बंटवारे में भेदभाव और शहर के बड़े इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने की दिक्कतों के संबंध में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर दीपक बंसल से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी , सुभाष बाल्मीकि , अंकित तंवर, सुशील गहलोत और जय किशन रामावत भी शामिल रहे। भाजयुमों जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह भाटी ने बताया कि दीपक बंसल से शहर में पेयजल की बदहाल स्थिति को ठीक करने, पिछड़े इलाकों में पानी पहुंचाने, परंपरागत जल स्रोत रहे शहर 62 कुओं को पुनः शुरू करने तथा इनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को चालू करवाने, गंदे पानी की सप्लाई को रोकने तथा पश्चिम विधानसभा के मुकाबले पूर्व विधानसभा को कम दिए जा रहे पानी के संबंध में अपनी बात रखी।
प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि महामारी के समय में किसी तरह का भेदभाव ना हो तथा पूरे शहर में पानी की सुचारू व्यवस्था की सप्लाई सुनिश्चित करें । बंसल ने प्रतिनिधिमंडल को व्यवस्था को ठीक करने के लिए आश्वस्त किया ।