Share

बीकानेर hellobikaner.in नायको का मोहल्ला गोगा गेट पर आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा विश्व टीबी दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य इस वैश्विक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसे खत्म करना रहा।

 

संस्था की अध्यक्ष डॉ.अर्पिता गुप्ता ने कहा की टीबी से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी है, यदि किसी को बीमारी से जुड़ी किसी प्रकार की संभावना दिखाई दे तो बलगम की जांच जरूर कराएं। क्षय रोग के लिए सभी जांच व उपचार मुफ्त है।साथ तंबाकू, सुपारी, पान मसाला, जर्दा आदि से होने वाले टीबी के दुष्प्रभावों के बारे में महिलाओं को समझाया।

 

संस्थान के महामंत्री रमेश सियोता ने उपस्थित सभी जनों को अपने आसपास व परिवार के लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक करने व तम्बाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई। नीति शर्मा व सिद्धेश्वरी कुमारी ने महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का महत्व समझाया साथ सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए।

 

इस अवसर पर पीबीएम की कर्मचारी रोशन का संस्थान द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कांता की अहम भूमिका रही व मनोज गुप्ता अपर्णा गुप्ता चोरू लाल, रत्ना, भिखाराम, मोहन डागा आदि भी उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page