Share

श्रीविश्वकर्मा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन 

बीकानेर(हैलो बीकानेर)। श्री बीकानेर विश्वकर्मा सेवा संघ संस्थान के तत्वावधान में यहां सार्दुल क्लब मैदान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचकारी फाईनल मैच में फ्रेण्ड्स क्लब ने स्टार हनुमंत क्लब को आठ विकेट से हराया। प्रतियोगिता के संयोजक शिवकुमार बामणिया ने बताया कि उत्साही माहौल में हुए फाईनल मैच में स्टार हनुमंत क्लब ने पहले खेलते हुए 19.5 ओवर में 104 रन बनाएं जवाब में फ्रेण्ड्स क्लब ने श्री किशन नागल के शानदार 57 रन की बदौलत 3 विकेट खोकर 9.5 ओवर में मैच जीत लिया, मैन ऑफ द मैच मुकेश जांगिड़ मोंटी रहे। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार श्रीकिशन नागल को दिया गया। इनके अलावा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गोविंद मांडण, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार विमल भद्रेचा और नवीन करल को दिया गया।

समारोह में  विजेता टीम को ट्रॉफी के अलावा वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल और प्रिंस ट्रेडिंग कंपनी के रामनारायण की तरफ से 51-51 सौ का नकद पुरस्कार दिया गया उप विजेता टीम को वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल की तरफ से 2100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।  केसरी चंद कुलरिया के मुख्य आतिथ्य में हुए समारोह में संस्थान अध्यक्ष चतुर्भुज नागल, मंत्री परमेश्वर चुयल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार बामणिया वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल, अधिवक्ता राजेश मांडण, जयलाल भद्रेचा, कन्हैयालाल नागल खेलमंत्री ध्यानचंद आसदेव, वीरेंद्र करल, पत्रकार जितेंद्र नागल, श्रीलाल मांडण, रानू राम, लालचंद कुलरिया विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रतियोगिता में विनोद कुलरिया, कैलाश मांडण, शिवम् साउंड के त्रिलोक नागल, रामलाल माकड़, राम कींजा, गोविंद मांडण, दीपक मांडण, देवकिशन माकड़, पंकज मांडण, श्री किशन नागल,केवलचंद माकड़, गणेश नागल, अशोक बामणिया, राजकुमार छडिय़ा, मनीष मारोटिया, सुशील आसदेव, भरत कुलरिया, प्रह्लाद मांडण, गोपाल कुलरिया, जगदीश नागल, राजू माकड़ आदि युवा कार्यकर्ताओ का विशेष सहयोग रहा। वरिष्ठ पत्रकार पन्नालाल नागल ने खेलो को समाज से जोडऩे का सेतु बताया और इस तरह की प्रतियोगिताओं को संभाग स्तर पर आयोजित करने का सुझाव दिया। संस्थान अध्यक्ष चतुर्भुज नागल और संयोजक शिव कुमार बामणिया ने खेलभावना से खेलने और सहयोग और सद्भाव के लिए खिलाडिय़ों और समाज बंधुओं को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page