हैलो बीकानेर। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ पिछले तीन माह से गांधीवादी तरीके से आंदोलनरत है। इसी क्रम में 02 oct 2017 से चिकित्सक गैर चिकित्सकीय कार्यो का बहिष्कार कर अपने चिकित्सकीय कार्य को करते हुये आंदोलनरत है, परंतु सेवारत चिकित्सको की मांगों पर आज दिनाँक तक कोई ठोस परिणाम नही निकला। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार कल दिनाँक 16 अक्टूबर 2017 को दोहपर 1.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक कर्मचारी मैदान कलक्ट्रेट परिसर में धरना आयोजित किया जायेगा।
उल्लेख है कि सेवारत चिकित्सको का 33 सूत्री स्वास्थ प्रबंधन स्वेतपत्र दिनाँक 11 अगस्त 2017 को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीया मुख्यमंत्री व माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया था। इसी क्रम में दिनाँक 18 सिंतबर 2017 को चिकित्सकों का एक दिवस का सामूहिक अवकाश रहा था। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राहुल हर्ष ने बताया कि इस दौरान कई दौर की वार्ता प्रमुख स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई किन्तु कोई ठोस परिणाम नही निकला क्योकि वे वित्तीय परिलाभ संबंधित किसी भी मांग पर कोई आश्वासन देने हेतु अधिकृत ही नही थी यानी सरकार द्वारा वार्ता हेतु आज दिनांक तक सक्षम स्तर पर कोई पहल ही नही की गई ।अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर सुथार ने अपील की कि राज्य सरकार चिकित्सको को संघ की वाजिब मांगों पे विचार कर निर्णय करना चाहिए ताकि गतिरोध समाप्त हो एंव राज्य की जनता की पूर्ण मनोयोग से सेवा की जा सके।संघ के डॉ चंद्रशेखर मोदी ने बताया कि सभी जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनके माध्यम से सरकार को चिकित्सको की मांगों पर शीघ्र समाधान निकालने की अपील की जाएगी सचिव डॉ जयनारायण विश्नोई ने बताया कि धरने में ग्रामीण एवं शहरी सभी चिकित्सा संस्थाओं के चिकित्सक भाग लेंगे।