साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हैलो बीकानेर । पुलिस अधीक्षक संवाई सिंह गोदारा ने गुरूवार को जैसलमेर रोड स्थित साइक्लिंग प्रशिक्षण केन्द्र में चल रहे शिविर का अवलोकन किया।
उन्होंने युवा साइकिल धावकों के साथ साइक्लिंग करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। जिले के साइकिल धावकों की उपलब्धियों के बारे में जानकारी लेते हुए गोदारा ने युवा साइकिल धावकों को सतत मेहनत करने और देश-विदेश में बीकानेर का नाम रोशन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए उपयोग होने के साथ, पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से लाभदायक है। पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में साइक्लिंग की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने साइक्लिंग की आगामी प्रतियोगिताओं की जानकारी ली। साइक्लिंग एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने पुलिस गेम्स में साइक्लिंग को सम्मिलित करने की मांग की।
इस अवसर पर साइक्लिंग संघ के रामनाथ आचार्य, किशन पुरोहित, रामजी व्यास, राम कुमार जोशी, गौरी शंकर खत्री, साइक्लिंग कोच श्रवणराम डूडी, हरिराम चौधरी, बालेश कूकणा, रामदयाल सारण, सुरेश सारण, अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट ओमप्रकाश थालोड़ सहित लगभग 90 साइक्लिस्ट मौजूद थे।