बीकानेर hellobikaner.com जिला कलेक्टर ने अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम और उप अधीक्षक डॉ अजय कपूर से कहा कि सुपर स्पेशलिटी सेंटर में जो कोरोना पॉजिटिव रोगी है उनसे अगर परिजन मिलना चाहे तो शाम 5 बजे से 7 बजे तक के बीच में 15 मिनट के लिए मिल सकता है।
इसके लिए परिजन को 50 रू के स्टांप पेपर पर लिख कर देना होगा कि वह अपनी रिस्क पर परिजन से मिलने जा रहा है और परिजन को आवश्यक रूप से पीपीई किट पहनना होगा । साथ ही संपूर्ण प्रोटोकॉल का भी फॉलो करना होगा। पीपीई किट परिजन को अपने स्वयं के खर्चे पर लाना होगा। उन्होंने बहुत स्पष्ट निर्देश दिया कि 50 रू के स्टांप पेपर पर लिख कर आने के बाद पीबीएम अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा उस पर आदेश दिया जाएगा कि रोगी से मिलने जा सकते हैं। साथ ही इस स्टाम्प पेपर को कार्यालय दस्तावेज की तरह रखा जाए।
डाॅ. अजय कपूर ने बताया कि रोगियों को सुबह का नाश्ता सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच, दोपहर का खाना 12 बजे से 2 बजे के बीच दिया जाता है। मरीजों को शाम को 4 बजे से 5 बजे के बीच हल्का नाश्ता दिया जाता है तथा रात का भोजन 7 बजे से 9 बजे तक दिया जाता है। असुविधा होने पर हेल्प डेस्क नम्बर 0151-2240100 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डॉ एस.एस. राठौड़, अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर(शहर) सुनीता चौधरी, डॉ अजय कपूर, डॉ विनोद असवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. मीना सहित वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।