Share

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे जिले एवं संभाग में हर रोज हो रही दुर्घटनाओं के क्रम में क्षेत्रवासी शनिवार का दिन बिना किसी दुर्घटना की सूचना के कारण शांति से पूरा कर रहे थे।

लेकिन शनिवार का दिन ढलने ही जा रहा था कि करीब 7 बजे नेशनल हाईवे पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से करीब 6 किलोमीटर बीकानेर की और जमींदारा होटल के पास स्वीफ्ट डिजायर एवं इटियोस लिवा ये दो गाडियां आमने सामने भीड़ गई।

दोनो गाडियों की गति अधिक होने से दोनो गाडियां भींडत के बाद पलट गई। यह तो गनीमत रही के गाडियों में सवार लोगों को अधिक चोटें नहीं आई। स्वीफ्ट में चार जने एवं इटियोस में तीन जने सवार थे। घटना में स्वीफ्ट में सवार एक महिला को सामान्य चोटें आई है। एएसआई पप्पूराम मीणा ने बताया कि हेमासर व बेनीसर स्टेंड के बीच हाइवे पर दो कारें टकरा गई। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने निजी वाहन से श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया।

बीकानेर : स्कूली व कॉलेज की छात्राओं को ‘हिम्मतवाली’ बनाने में जुटी है महिला कांस्टेबल अंजू

बीकानेर : कलक्टर गौतम ने पीबीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, सुपरवाइजर निलंबित, नोटिस…

जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल कूद प्रशिक्षण केंद्र बीकानेर द्वारा चयन स्पर्धा का किया उद्घाटन, देखें वीडियो

About The Author

Share

You cannot copy content of this page