hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में जांच व नमूनीकरण गतिविधियां अनवरत जारी है। गुरुवार को उपखंड अधिकारी अशोक कुमार व सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल शहरी परकोटे के जस्सूसर गेट पहुंचा।

 

यहां 2 डेयरी दुकानों पर जांच की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली द्वारा 2 दूध, 2 दही व 1 पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। पूनरासर डेयरी में भार नापने के लिए रखे तीन कांटे असत्यापित पाए गए जिस पर माप एवं विधि अधिकारी गोकुल चंद मीणा द्वारा कार्यवाही करते हुए ₹2000 का चालान किया गया।

शिव शक्ति दूध दही भंडार पर भार मापने का एक असत्यापित छोटा कांटा जप्त कर ₹2000 का चालान किया गया। पतंजलि स्टोर का कांटा सत्यापित पाया गया परंतु प्रमाण पत्र दुकान पर प्रदर्शित नहीं था इसलिए दुकान पर ₹500 का चालान किया गया। कार्यवाही दल में डॉ राजेंद्र चौधरी, सीआई रमेश सर्वटा, महेंद्र जायसवाल व सुखदेव शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page