Share

बीकानेर hellobikaner.in बीकानेरी कलाकार की टीम के फाउंडर दीपिका बोथरा ओर फतेह मोहम्मद ने बताया कि हमारी टीम निरंतर सेवा के प्रकल्प करते रहते है इसी क्रम में कोरोना जैसी महामारी ओर उसके ऊपर लॉक डाउन की मार झेल रहे गरीब लोग जो झुगी बस्ती में रहते है इस महामारी में उनके पास कोई काम नही है टीम ने उन्हें कच्चा राशन भामाशाहो कि मदद से वितरित किया।

साथ ही वहां के बच्चों के साथ 534 वां स्थापना दिवस मनाया उन्हें अल्पाहार और मास्क वितरित किया गया उनके चेहरे की खुशी यह बया कर रही थी कि हमारी पहल कितनी सार्थक है आगे भी यह सेवा रूपी प्रकल्प आगे भी जारी रहेंगे।

 

इस नेक कार्य मे सुषमा बिस्सा, विनय हर्ष, बजरंग सिंह, स्नेहा नारंग, जैन इमाम, रोहित बिस्सा, जय सिंह, बिट्टू सिंह, विशाल मेहरा, आफताब खान, नीतू आचार्य, अजय सिंह आदि मौजूद थे।

 

बीकानेर में जबरदस्त आंधी व बारिश

About The Author

Share

You cannot copy content of this page