hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,बीकानेर। सीए इंटरमीडिएट कोर्स में विकास छाजेड़ व मयंक बिनानी ने अखिल भारतीय स्तर पर 32 वीं व 33वीं रैंक प्राप्त करके बीकानेर में परचम लहराया। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि इंटरमीडिएट व फाउंडेशन जनवरी 2025 का परीक्षा परिणाम दिनांक 4 मार्च 2025 को घोषित हुआ।

जिसमें बीकानेर के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर अपना कब्जा जमा कर बीकानेर को छोटी काशी जाने के कारण गौरवान्वित भी किया है बीकानेर से इंटरमीडिएट कोर्स कोर्स से विकास छाजेड़ ने 600 अंक में से 465 अंक प्राप्त करके अखिल भारतीय स्तर पर 32वी रैंक व बीकानेर से प्रथम स्थान महक बिनानी ने अखिल भारतीय स्तर पर 33वीं रैंक व 464 अंक प्राप्त करके बीकानेर से द्वितीय स्थान यश चोपड़ा ने 435 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान विदित सेठिया ने 419 अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान करण गुप्ता ने 417 अंक प्राप्त करके पंचम स्थान प्राप्त करके बीकानेर का नाम रोशन किया है।

इंटरमीडिएट कोर्स के विभिन्न समूह में दोनों ग्रुप में 149 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से दोनों ग्रुप में 28 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए तथा प्रथम ग्रुप में 14 व द्वितीय ग्रुप में 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल प्रथम ग्रुप में 140 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 28 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए केवल द्वितीय ग्रुप में 85 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें से 35 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए फाउंडेशन कोर्स में बीकानेर परीक्षा केंद्र से 329 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से 73 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है

About The Author

Share

You cannot copy content of this page