हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,बीकानेर । जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। वैसे वैसे भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने अपने प्रचार ताकत झोंक रही है। आज सिद्धिकुमारी ने जस्सोलाई मेघवालों का मोहल्ला,रानीसर बास,पुरानी गिन्नाणी,चौधरी कॉलोनी,पवनपुरी,पवनपुरी मैन बाजार,स्वर्णकार खरनाड़ा भवन में जनसंपर्क किया।
इस दौरान स्वर्णकार समाज की ओर से सिद्धिकुमारी का स्वागत किया गया। इस दौरान सिद्धिकुमारी ने कहा कि भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार ने जो योजनाएं शुरू की,उन पर कांग्रेस की सरकार ने ताले लगा दिए। आज प्रदेश में अस्पताल है,पर डॉक्टर नहीं। स्कूल है पर टीचर नहीं। पद ख़ाली है पर नौकरी नहीं। बिजली है पर करंट नहीं।
भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने फ्य़ूल सर चार्ज के नाम पर साढ़े 56 करोड़ की वसूली की। जाते-जाते 100 यूनिट बिजली फ्री कर दी। यानी आपका पैसा आपसे ही छीन कर आपको बिजली फ्री के रूप में लौटा रहे है, लेकिन छीना ज़्यादा, दे रहे हैं बहुत कम। हमारे समय में ट्रांसफ़ॉर्मर 72 घंटे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं। ऐसी सरकार को चुनकर जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। इस अवसर पर सन्नी मेघवाल,पार्षद अनूप गहलोत,देवेन्द्र सिंह भाटी,मोहन सिंह राठौड़,पार्षद भंवरलाल,राजाराम सींगड़,मदन सियाग,राजकुमार भाटिया,मुकेश शर्मा,गिरधारी सिंह,हुकमचंद कांटा,पुखराज सोनी आदि शामिल रहे।