बीकानेर hellobikaner.in भाजपा पदाधिकारीयों का एक प्रतिनिधि मण्डल आज भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विजय आचार्य के नेतृत्व मे संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा से पीबीएम अस्पताल मे दवा वितरण एवं जांच योजनाओं मे सुधार करने के लिए ज्ञापन देकर अंनियमिताओं को सुधारने के लिए मिला।
भाजपा नेता विजय आचार्य ने सम्भागीय आयुक्त को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण योजना और मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की कमियां बताते हुवे उसमें सुधार की आवश्यकता जताई।
प्रतिनिधि मण्डल ने सम्भागीय आयुक्त से कहा कि दवा वितरण केन्द्र पर डॉक्टर के द्वारा लिखी जाने वाली में से 20 प्रतिशत दवाईयों ही मिल पाती है और वही दवाई अस्पताल मे मिलती है जो सस्ती होती है। इसी तरह अस्पताल मे जांच व्यवस्था भी अनियमित है अधिकांश जांचे बाहर से करवाई जाती है और मरीज परेशान होने को मजबुर है।
प्रतिनिधि मण्डल ने सम्भागीय आयुक्त से मांग की कि इन योजनाओं का लाभ मरीज को सौ फीसदी मिले इस तरह की प्रभावी व्वस्था करावे। प्रतिनिधि मण्डल मे राष्ट्रीय परिसद सदस्य विजय आचार्य, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री मोहम्मद रमजान अब्बासी, अत्मनिर्भर भारत अभियान के संयोजक आनन्दसिंह भाटी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष हुमानसिंह चावड़ा, पूर्व जिला मंत्री युवा मोर्चा सांगीलाल गहलोत एवं पुराना शहर मण्डल उपाध्यक्ष जुगल व्यास शामिल थे।