ashok gehlot 01
कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए यहां की जा रही बाड़ेबंदी के तहत उदयपुर पहुंचे गहलोत ने आज मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले भी खरीद फरोख्त का षड़यंत्र किया था और इस समय भी जो षड़यंत्र है वह पूरी तरह विफल रहेगा।
दस जून की शाम को सब सामने आ जायेगा और जो षड़यंत्र चल रहे है वे कोई काम नहीं आयेंगे। उन्होंने कहा कि जब कोई उद्योगपति आता है, क्यों आया है, संख्या बल नहीं हैं और भाजपा वोट कहां से लेगी। हमारे साथ जो एकजुट थे, संकट में साथ थे, वो कैसे उनका साथ देंगे। पता नहीं उनका भाजपा के आलाकमान और स्थानीय नेताओं के बीच क्या बात हुई होगी। उन्होंने कहा कि हमारा कुनबा एकजुट हैं और हम तीनों सीटें जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि जब सरकार संकट में थी और उस समय जिन विधायकों ने सरकार का साथ दिया, उनसे उम्मीद क्यों हैं। क्योंकि मीडिया के अंदर माहौल बनाया दिया गया। उन्होंने कहा कि विधायक की कोई समस्या होती है और अगर वह कहने के लिए मुझसे बात करे तो इसमें बुरी बात नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि जब गत विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की 99 सीटें आई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक कांग्रेस में इसलिए शामिल हुए कि सरकार मजबूत बने, इसके लिए उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि सरकार स्थाई एवं मजबूत तब रहेगी जब हम संख्या बल में होंगे।
हो सकता है उस समय बातचीत जो की होगी, हालांकि उस समय कोई शर्त नहीं रखी लेकिन एक व्यवहार एवं उम्मीद होती है कि क्षेत्र में विकास एवं काम होंगे और उसमें कोई कमीबेसी रही होगी और छोटी मोटी नाराजगी थी, आज सब साथ हैं और किसी को कोई शिकायत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मिलकर तीनों सीटे जीतेेंगे।