श्रीगंगागनर hellobikaner.in जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले से पंजाब में जाने वाली यूरिया को रोकने के लिए साधुवाली चेक पोस्ट पर नाका बंदी शुरू कर दी गई है। इस दौरान उपखंड अधिकारी उमेद सिंह रतनू, कृषि विस्तार जिला परिषद के उपनिदेशक जी आर मटोरिया, कृषि अधिकारी सुरजीत बिश्नोई तथा सीओ सिटी इस्माइल खान मौके पर उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर वर्मा ने गत दिवस कृषि अधिकारियों एवं खाद विक्रेताओं की बैठक लेकर जिले से पंजाब जा रही यूरिया खाद को रोकने व संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। निर्देशों की पालना में शुक्रवार रात्रि को भी एसडीएम रतनू, उपनिदेशक मटोरिया व पुलिस अधिकारियों ने साधुवाली चैकपोस्ट पर नाका लगाकर जांच की। जांच के दौरान 100 बैग यूरिया से भरी ट्रेक्टर ट्रोली को जब्त कर कृषि विभाग को सुपुर्द किया गया। अधिकारियों द्वारा आगे की विभिन्न अधिनियमों में कार्यवाही की जा रही है।
बीकानेर संभाग के इस जिले में धारा 144 प्रभावी
उपनिदेशक मटोरियो ने बताया कि पंजाब की ओर खाद न जाए इसको लेकर साधुवाली के अलावा कोठा पंजाब बाॅर्डर, हाकमाबाद लिंक नहर पुल के रास्तों के लिए भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो राजस्व कार्मिको व पुलिस के साथ कार्यवाही करेंगे। तहसील गंगानगर के लिए कृषि अधिकारी सुरजीत कुमार को तथा तहसील सादुलशहर क्षेत्र के लिए कृषि अधिकारी महावीर प्रसाद छींपा को टीम प्रभारी बनाया गया है।