नोहर hellobikaner.com (बालकृष्ण व्यास) नोहर में स्व.प्रमोद पांडिया की स्मृति में प्रतिवर्ष लगने वाला विशाल रक्तदान शिविर 17 सितम्बर को पारीक भवन में आयोजित किया जाएगा।
प्रमोद पांडिया स्मृति संस्थान के संयोजक सुरेश पारीक ने बताया कि आगामी 17 सितम्बर को इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । पारीक ने रक्तदान की महत्ता बताते हुए कहा कि रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति के लिए संजीवनी का काम करता है उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है। संस्थान के तनुज पारीक ने बताया कि अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पौधा रोपण किया जाएगा । तनुज ने बताया कि प्रतिवर्ष लगाए जाने वाले पोधो की नियमित सारसंभाल एंव देखरेख की जाती है।
गरीब नोपाराम के घर आफत बनकर आई बारिश, छप्पर गिरने से दबी 32 बकरियां
विधायक ने दी अधिकारियों को दो टूक नसीहत- काम करो अन्यथा बांधो बोरिया बिस्तर
मूसलाधार बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, निर्माणाधीन भवन में भरा पानी
कंगना रनौत ने कहा, 9 सिम्तबर को मुंबई जाउंगी किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले…
बीकानेर में कोरोना कहर जारी, अभी इन इलाकों से रिपोर्ट हुए मरीज
संस्थान के विशाल पारीक ने बताया कि स्मृति संस्थान द्वारा अनेक सामाजिक कार्यो को बढ़ावा दिया जाता है जिसमे पर्यावरण सरंक्षण , वृक्षारोपण , असहाय लोगो की विभिन्न तरीके से मदद , शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमन्दों की सहायता , जरूरतमंद लोगो के लिए रक्त एंव दवा की व्यवस्था करना आदि प्रमुख है । कोरोना काल के चलते लोक डाउन के दौरान संस्थान ने सेंकडो जरूरतमंद लोगों के लिए राशन किट मुहैया करवाई गई थी ।संस्थान को समाजिक कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए प्रसाशन द्वारा कई बार सम्मानित किया जा चुका है ।