बीकानेर hellobikaner.in एच पी मोदी ग्रुप द्वारा पीबीएम परिसर में नवनिर्मित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक के डॉ देवराज आर्य, डॉ एन एल महावर, डॉ अरूण भारती व लोटस डेयरी के अशोक मोदी द्वारा संयुक्त रूप से श्रीगणेश के तस्वीर पर माला चढ़ाकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ देवराज आर्य ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रक्त की कमी रक्त से ही पूरी होती है, यह किसी फैक्ट्री में नही बनता है। किसी के द्वारा दान किया गया रक्त ही किसी अन्य में इसकी कमी को पूरा कर सकता है, इसलिये सभी को एक नियमित अंतराल से रक्तदान अवश्य करना चाहिये।
एच पी मोदी ट्रस्ट के अरूण मोदी ने बताया कि रक्त के बिना सृष्टि ही नहीं है। उन्होंने स्टाफ व सर्व समाज के लोगों का आभार जताया, उनसे मार्गदर्शन की अपील की। ट्रस्ट ने अस्पताल प्रशासन को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित होने पर ट्रस्ट उसमें अपना यथासंभव योगदान करने हेतु तत्पर रहेगा।
लोटस डेयरी के अशोक मोदी ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में यह ब्लड बैंक बनाकर अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द तो कर दिया है परन्तु सही मायनों में इसकी उपादेयता तभी सही प्रतीत होगी जब यहां आये हर मरीज को त्वरित गति से रक्त उपलब्ध हो जाये। इस भवन के अलावा भी अन्य किसी प्रकार का सहयोग चाहे जाने पर भी एच पी मोदी ग्रुप यथासंभव मदद करने को तत्पर रहेगा। उन्होंने बताया कि इस नवनिर्मित ब्लड बैंक में 4 लैब, एक कॉन्फ्रेंस कक्ष, एक लिफ्ट, 1 पीजी रिसर्च सेक्सन, 2 कोल्ड स्टोर, 1 कम्प्यूटर कक्ष, 9 स्टाफ रूम, 1 रेस्ट रूम, 1 रक्तदान कक्ष, 1 विजिटर रेस्ट रूम, 40000 लीटर पानी की क्षमता वाला एक कुण्ड तैयार कर अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है। इन सभी के उपयोग में आने से ब्लड बैंक के कार्मिकों को कार्य करने में काफी सुविधा रहेगी।
इस मौके पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर की शुरुआत स्वर्गीय हनुमान प्रसाद मोदी के सुपौत्र व उनकी पत्नी ने सर्वप्रथम रक्तदान करके की। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा वांछित 101 युनिट रक्त एकत्रित किया गया व रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश आर्य, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ आर पी अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार वर्मा, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ परमेन्द्र सिरोही, ट्रॉमा सेण्टर के डॉ बी एल चोपड़ा, मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ ओ पी सैनी बीकानेर जिले के कोविड वैक्सीन प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता, उप अधीक्षक डॉ गौरीशंकर जोशी, डॉ कुलदीप मेहरा, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ दिनेश चौधरी, प्रवीन मोदी, अंजना खत्री, सविता मोदी, किशन मोदी, श्योदान सिंह, डॉ देवेन्द्र खत्री व मोदी ग्रुप के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंत में मोदी डेयरी के श्री अविनाश मोदी द्वारा सभी आगंतुकों व रक्तदाताओं को आभार ज्ञापित किया गया।