hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। 33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, बीकानेर के तत्वाधान में आज दिनांक 16 जनवरी 2025 को कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, बीकानेर में ’ब्लड दान शिविर’ का आयोजन किया गया। उक्त कैम्प को मेडिकल कॉलेज बीकानेर के डॉ कालु राम मेघवाल की टीम विनम्र सक्सेना, राजेश राठी, जशोदा कुमारी, सुनील कुमार, मंयक भाटी, कमल सांखला ने रक्त बैक वाहन, इक्वपमेंट आदि की व्यवस्था करने का कार्य किया।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने स्वयं रक्त दान करते हुए कहा कि ’’रक्त दान-महा दान’’ इस संकल्प को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से जोड़ते हुए दुर्घटनाओं में घायल लोगों के जीवन की रक्षा के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए।

जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी ने बताया कि युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए स्वेच्छा से रक्त दान किया। जिसमें प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अनिल पंड्या सहित परिवहन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, बार एसोसियेशन के सदस्य, यातायात युनियन के सदस्यों तथा विभिन्न डिलर्स के कर्मचारीगण भी रक्तदान हेतु स्वेच्छा से आगे आए। उक्त कैम्प में कुल 89 युनिट रक्त दान किया गया।

डॉ मेघवाल ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससेे ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है, दिमाग एक्टिव रहता है, हार्ट की सेहत सुधरती है, शरीर में नए ब्लड सेल्स बनते है साथ ही शरीर में आयरन की मात्रा कंट्रोल रहती है।

कार्यक्रम के अंत में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने समस्त रक्त मित्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई एवं समस्त रक्त मित्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यलय के परिवहन निरीक्षक करणाराम व जय नारायण पुनियां की भूमिका सराहनीय रही।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page