Share

अभिनेता ने अपना जन्मदिन अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ पनवेल वाले अपने फार्म हाउस पर मनाया और इसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा की। सलमान ने कल देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह अपने भांजे आहिल के साथ केक काटते दिख रहे हैं। तस्वीर में उनकी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा भी नजर आ रहे हैं।

सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था।

बालीवुड के इस ‘दबंग’ खान की निजी जिंदगी और करियर दोनों ही उतार चढ़ाव भरा रहा है।

सलमान ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की था। ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ ‘हम दिल दे चुके सनम’ उनकी 90 के दशक की लोकप्रिय और सफल फिल्मों में शुमार हैं। इसके बाद कुछ समय तक सलमान निजी जिंदगी में उतार चढ़ाव के चलते अपनी फिल्मों से अधिक अपने कानूनी मामलों और प्रेम संबंधों को लेकर चर्चा में रहे। 2009 में बोनी कपूर की फिल्म ‘वॉन्टेड’ से उनके फिल्मी करियर ने एकबार फिर ऐसी उड़ान भरी कि ‘दबंग’ से लेकर ‘किक’ ‘दबंग2’, ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ तक उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page