hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com बीकानेर संस्कार प्ले स्कूल ‘डागा चौक’ शाखा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि शिवरतन जी अग्रवाल ‘फन्ना बाबू’ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरी परकोटे में रहने वाले बच्चों के लिए संस्कार प्ले स्कूल बेहतर शाबित होगा। प्ले स्कूल खुलने से बच्चों की पढ़ाई में काफी सहुलियत होगी। प्ले के बच्चों को पढ़ाना सामान्य शिक्षा से जटिल होता है। स्कूल में दी गई सुविधाओं से बच्चों का सुनहरा भविष्य बनाने में मददगार होगा।

वहीं इस प्ले स्कूल के उद्घाटन समारोह में बीकानेर की बड़ी-बड़ी हस्तियां जैसे जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’, कन्हैया लाल बोथरा, रघुनाथ सिंह जी राठौड़, दीपक पारीक ‘सचिव-बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल’, गुमान सिंह जी राजपुरोहित, महावीर सिंह चारण, मनोहर जी अग्रवाल, हेतराम जी गौड़, बनाड़ भाई, अनिल कुमार सोनी, बाबू भाई, राजेश भाई ‘लालजी’, मनोज सोलंकी ‘भोज’, विनोद भोजक, राजेन्द्र डिडवानी, कैलाश जी अग्रवाल, महेन्द्र जी अग्रवाल, अनिल कुमार सोनी ‘झूमर-सा’, सीए अभिषेक अरोड़ा ‘मोहनजी पंसारी’, डॉ. पुखराज जी साध, डॉ. रवि चाण्डक, जिया उर रहमान ,एड्वोकेट मधुसुदन पुरोहित, महेश जी पुरोहित, श्याम सोनी ‘तनिष्क’, श्याम जी कुलरिया, राजीव अरोड़ा ‘डायरेक्टर-संस्कार स्कूल प्रा. लि., अनिरूद्ध गोयल ‘डायरेक्टर-संस्कार प्ले स्कूल प्रा. लि. आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। और सबसे अच्छी बात यह थी कि वहाँ मोजूद ज्यादातर हस्तियों के घर का कोई ना कोई बच्चा पिछले दस वर्षों मैं संस्कार प्ले स्कूल की शाखा मैं अध्ययन कर चुका हैं और सभी ने अपने बच्चो का एक्सपीरेंस भी शेयर किये।

सीमा अग्रवाल ‘प्रिसिपल-संस्कार प्ले स्कूल’ ने प्ले स्कूल होने के फायदे भी सांझा किये। उन्होंने बताया कि प्ले स्कूल में बच्चे रोज कुछ न कुछ नया और क्रिएटिव सीखते है। ऐसे में उनका दिमाग बाकी बच्चों की अपेक्षा ज्यादा शार्प होता है। बच्चें साथ में रहकर वे सबके बीच रहना सीखते है और उनमें सबके साथ तालमेल बिठाने की आदत डवलप होती है। अपनी चीजों को शेयर करना भी सीखते है। साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे घर में रहकर जितना कुछ सीखते है, उससे कहीं ज्यादा और तेजी से प्ले स्कूल में सीख जाते है। यहां आकर उनकी शब्दों पर पकड़ और उन्हें पहचानने की क्षमता बेहतर होती है। साथ ही अपना काम खुद से करना सीखते है। व पधारे हुए सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया।

अंत में संस्कार प्ले स्कूल के डायरेक्टर ‘राजीव अरोड़ा व अनिरूद्ध गोयल ने बताया कि डागा चौक ‘शहरी परकोटा’ की यह संस्कार की बीकानेर मैं 6वीं शाखा है। इससे पहले बीकानेर में वल्लभ गार्डन, गंगाशहर, करणी नगर, मुक्ता प्रसाद नगर व नोखा में भी उपलब्ध है और इसी के साथ आज संस्कार की इंडिया मैं 140 से अधिक शाखा हो गई हैं व संस्कार ग्रुप ने 10 साल भी पूरे करे हैं। कार्यक्रम में संस्कार ग्रुप से विवेक कुमार, यातिका चंदोक और मनीष भी उपस्थित रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page