Share

श्रीनगर।  उत्तरी कश्मीर के सोपोर में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मारा गया।
आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बल और पुलिस के विशेष अभियान समूह ने बारामूला जिले में सोपोर के रेबन में सुबह संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल के जवान इलाके की घेराबंदी कर रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों को समर्पण करने के लिए भी कहा लेकिन लगातार गोलीबारी किये जाने
पर जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी।
मुठभेड़ में एक कमांडर मारा गया, जिसकी पहचान कुपवाड़ा के हंडवाडा निवासी शाहिद अहमद शेख के रूप में की गयी है। शाहिद हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बताया गया है जो पहले लश्करे-तैयबा के साथ जुड़ा हुआ था। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक ए के राइफल, विस्फाेटक और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं।
इससे पहले मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगाें ने सुरक्षा बलों के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करने शुरू दिए। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया तथा अभियान में बाधा डालने की कोशिश की जिसेे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोपोर में इंटरनेट सेवा तथा शैक्षणिक संस्थानों को बंद करा दिया।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया है और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर रखा है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page