Bikaner Corona Case Update
बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर मे बचे 2 कोरोना केस भी नेगेटिव हो गये हैं । इस तरह अभी कोई कोरोना पॉज़िटिव केस बीकानेर में नही है । आज 110सैम्पल (58 दोपहर)की रिपोर्ट आयी है तथा सभी नेगेटिव हैं।
आज बाहर से आने वाले लोगों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से भी रैंडम सैम्पल लिए गये हैं ।आगे और भी सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। सभी से अनुरोध है कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो इसकी सूचना दें तथा ऐसे लोग आयसोलेसन में रहें , ये भी निगरानी रखें।