hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में फल विक्रय करने वाले व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी मिली है कि सुजानदेसर निवासी भवानीशंकर सांखला जस्सूसर गेट से अपनी फ्रूट की दुकान से रात्रि दस बजे घर जा रहे थे कि लेघा बाड़ी के पास उसी के ससुराल के लक्ष्मण भाटी,देवकिशन,हेमन्त,जवाई दिनेश ने कुछ लोगों ने भवानीशंकर के आंखों में मिर्ची डाल दी।
जिससे वह सड़क पर गिर गये। फिर डंडे सरियों से मारपीट की। इस दौरान भवानीशंकर की जेब से 35250 रूपये और गले से सोने की चैन भी छीन कर भाग गये। भवानीशंकर के घुटनों,पैर व हाथ में चोटें आई है। जिसका इलाज पीबीएम में चल रहा है। इसको लेकर पीडि़त के भाई भरत सांखला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़त के भाई का आरोप है कि लक्ष्मण भाटी ने धमकी दी है कि बाईक पर चले तो बचकर रहना। पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका स्थल का मुआयना भी किया है।
बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके में फल विक्रय करने वाले व्यापारी के साथ मारपीट करने व रुपए छीनने का मामला दर्ज हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार घटना कल रात की बताई जा रही है। घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस जांच में जुटी…#hellobikaner #reels #bikaner #news #newsupdate pic.twitter.com/HESLhyKMYA
— Hello Bikaner (@hellobikaner) June 17, 2025