हैलो बीकानेर। जिला बीकानेर में चोरी नकबजनी (सम्पती संबंधी) वारदातो पर चलाई जा रही कार्यवाही के क्रम में आज कोटगेट थाना पुलिस ने पिछले 20 दिन में दो बार लाभूजी के कटला मुख्य बाजार में रात्री के वक्त दुकानो के ताले तोड़कर अज्ञात मुलजिमानो द्वारा लाखों रूपये की नकदी पार कर ले जाने के मामलों मे कार्यवाही करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाभूजी कटले में चोरी के मामले में आरोपी शमसेर पुत्र रमजान निवासी नागौर हाल गली नम्बर 14 रामपुरा बस्ती और रिजवान पुत्र अब्दुल रजाक निवासी गली नम्बर 14 रामपुरा बस्ती को गिरफ्तार किया। ज्ञात रहे कि की उक्त घटनाओं के बाद जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा वृत्ताधिकारी वृत्त नगर किरन गोदारा के निर्देशन में थानाधिकारी कोटगेट महेन्द्रदत्त शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम में रामफूल मीणा सउनि, तारांचद मीणा सउनि, हरीराम मीणा कानि , रमेश कानि. को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा घटनाओं के बाद से लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ व जानकारी प्राप्त करते हुए वारदात करने वालों का पता लगाते हुए। वारदात का पर्दाफाश कर उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया व घटना में शामिल कुछ अन्य को भी चिन्हीत कर लिया गया है।जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। उक्त अभियुक्तों से शहर में हुई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी सम्भावना है।