Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com                                    जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर प्रदेशभर में मिलावट के खिलाफ प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। ‘शुद्ध आहार, मिलावट पर वार’ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा आयुक्त एच गुईटे के निर्देशन में मंगलवार को बीकानेर में कार्रवाई करते हुए 8100 किलो घटिया क्वालिटी का मावा पकड़ा गया।

 

 

 

अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो पिकअप वैन में घटिया क्वालिटी का मावा सप्लाई के लिए जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही पिक-अप को नाल में रूकवा कर तलाशी ली गयी। इन दोनों वैन से 405 टिन में 8,100 किलो मावा पकड़ा गया। मावे में तेल की मिलावट पाई गई है। उरमूल डेयरी प्लान्ट पर स्थित लैब पर मावे की जाँच की जा रही है।

 

 

सीएमएचओ डॉ. पुखराज साध के नेतृत्व में बीकानेर के खाद्य सुरक्षा दल ने यह कार्रवाई की। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह गहलोत,  श्रवण कुमार वर्मा,  सुरेन्द्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page