hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com,              कोटा।  राजस्थान में कोटा के हवाई अड्डे के पास रविवार सुबह अचानक एक कार के आग लग गई और इसके पहले की कार में सवार लोगों को कुछ समझ पाते, इसके पहले ही कार जलकर राख हो गई।

 

 

 

 

 


मिली जानकारी के अनुसार कोटा के महावीर नगर क्षेत्र में रहने वाले विष्णु जांगिड़ बूंदी जिले के गंगाइचा गांव के किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए गए थे। वहां से रविवार सुबह वापस अपने तीन अन्य रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे तो कोटा में हवाई अड्डे के पास उन्हें कार के इंजन से धुआं उठता दिखाई दिया। पहले तो वह समझ नहीं पाए लेकिन जब धुआं तेजी से उठने लगा तो उन्होंने कार को साइड में रोक कर जब वह बोनट खोला तो उसमें से आग धधक रही थी।

 

 

 

 


उन्होंने तत्काल कार में सवार आदमियों को नीचे उतरने को कहा एवं अग्निशमन विभाग को सूचना दी। अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही तेजी से लगी आग की चपेट में पूरी कार आ गई और उसके अंदर का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चलता है लेकिन कार में गैस किट लगा हुआ था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page