hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। जमीन विवाद के चलते पत्थरबाजी व मारपीट का मामला सामने आया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दीवार निर्माण कर रहे मजदूरों और परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मौके पर फायरिंग की, पत्थरबाजी की और मारपीट की, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।

इस संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह अपनी पत्नी  और मजदूरों के साथ अपनी खातेदारी जमीन पर चारदीवारी बनवा रहा था। तभी आरोपी हथियार, लकड़ियां और पत्थर लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया।

आरोपियों ने पत्थर फेंके, जिससे मजदूर भागने को मजबूर हो गए। मैंने और मेरी पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट, पत्थरबाजी की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में एक युवक पिस्तौल लहराता हुआ नजर आ रहा है। आरोपियों ने लगभग आधे घंटे तक पत्थरबाजी करते हुए उत्पात मचाया और पुलिस के आने से पहले भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page