जयपुर hellobikaner.in मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बाड़मेर जिले में पचपदरा बस दुखांतिका में पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक मृतक के आश्रितों को पांच लाख रूपये एवं प्रत्येक घायल को एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की।
बाड़मेर जिले की पचपदरा तहसील में नेशनल हाईवे पर भाडियावास गांव में संस्कार स्कूल के पास बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर बस में आग लग जाने की घटना पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जिला कलक्टर लोक बंधु से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यो के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए तथा घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा।
हादसे की सूचना मिलने पर बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर नवज्योति गोगोई, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे तथा राहत बचाव गतिविधियों की मॉनिटरिंग की। उन्होंने घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाकर पुख्ता उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।