राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की कर्नाटक में जो आज हुआ वैसा घटनाक्रम लंबे अरसे से चल रहा है पूरा देश वॉच कर रहा है कि किस प्रकार इनको भारी बहुमत दिया और आम जनता को उम्मीद नहीं थी कि जीतने के बाद में ये एनडीए वाले इस प्रकार की हरकतें करेंगे।
मुख्यमंत्री गहलोत बोले …..इनको चिंता इस बात की है कि सरकार गिराओ
मुख्यमंत्री गहलोत बोले …..इनको चिंता इस बात की है कि सरकार गिराओ
HELLO BIKANER ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಗುರುವಾರ, ಜುಲೈ 25, 2019
गहलोत ने कहा की सरकार को गिराने का काम यह कर रहे हैं, हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं, एमएलएस की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। तेलंगाना में क्या हुआ. गोवा में क्या हुआ, कर्नाटक में तमाशा सभी देख ही रहे हैं। जो कुछ हो रहा है वह पब्लिक के जेहन में बैठ रहा है। आने वाले समय में यह इनको भारी पड़ेगा, इनकी खुद की पार्टी में रिवॉल्ट होगा यह मैं कह सकता हूं। समय का इंतजार कीजिए अंतिम विजय सत्य की होती है और यह लोग खेल खेल रहे हैं डेमोक्रेसी को खत्म करने का खेल खेल रहे हैं।
गहलोत ने कहा की इनका बस चले तो पूरे हिंदुस्तान में ये लोग यही काम करेंगे और कोई तो काम है नहीं इनके पास देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है, युवाओं में आक्रोश पैदा हो रहा है, वादे खूब कर चुके हैं….युवा आत्महत्या कर रहा है उनकी चिंता नहीं है इनको, चिंता मानसून की भी नहीं है, किसान बेहद आक्रोश में है, भयभीत है, चिंता ग्रस्त भी है पता नहीं क्या होगा, बरसात समय पर नहीं आ रही है, बुआई नहीं हो रही है उसकी चिंता नहीं है इनको चिंता इस बात की है कि सरकार गिराओ…