hellobikaner.com

hellobikaner.com

Share

चूरू hellobikaner.com मदन मोहन आचार्य  नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने उनके पति और युवा कांग्रेस नेता नारायण बालाण के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद सोशल मीडिया तथा कुछ समाचार पत्रो में प्रकाशित खबरो को सीरे से खारिज करते हुए उन्हे तथ्यहीन एवं मनगढंत बताया है।

 

सभापति पायल सैनी ने बताया कि उनके पति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होने स्वयं सहित परिवार के समस्त सदस्यों एवं कुछ निकट के संपर्क वालो के सहित करीब दो दर्जन लोगों की कोरोना जांच करवाई जो आज रिपोर्ट में नेगेटिव आयी है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी सभापति द्वारा करवाई गई कोरोना जांच निरंतर नेगेटिव ही आ रही है।

बीकानेर में कोरोना : आज की पहली रिपोर्ट ने फिर मारी शतक, इन स्थानों से आए मरीज सामने

उन्होने कहा कि समाचार पत्रो में जो फोटो प्रकाशित किया गया है वह पिछले महिने का है और उस समय वे एकदम स्वस्थ थे माना कि उस कार्यक्रम में उन्होने मास्क नहीं पहनने की लापरवाही बरती जो नहीं बरतनी चाहिए थी। उन्होने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक द्वेषता के चलते जानबूझ कर ऐसे समाचारो के माध्यम से वे लोगो में भय का माहौल पैदा कर रहे है।

उन्होने कहा कि नारायण बालाण को सर्दी, जुखाम और हल्का बुखार आने पर उन्होने तत्काल चूरू में चिकित्सकिय परामर्ष एवं उपचार लिया एवं कोरोना जांच भी करवाई जो नेगेटिव आई फिर जयपुर जाकर भी चिकित्सको की सलाह ली एवं जांच करवाई वहां भी रिपोर्ट नेगेटिव आई। तीन सितम्बर को पुनः जांच करवाये जाने पर रिपोर्ट पाॅजीटिव आने के तत्काल बाद उन्होने स्वयं को होम काॅरोन्टाईन कर लिया और चिकित्सकिय सलाह पर उनका ईलाज जारी है।

सभापति पायल सैनी ने स्पष्ट किया कि बुखार की शिकायत के बाद नारायण ने किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमो में ना ही भाग लिया और ना ही किसी से मिले। समाचार पत्रो ने जो फोटो छापे है वो पिछले महिने के है। उन्होने खैद व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय जहां मीडिया को सजग रहकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया जाना चाहिए।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page