hellobikaner.in

Share

जयपुर hellobikaner.in गैस सिलेंडर की कीमतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा कर दिया गया है। इससे अब जयपुर में घरेलू गैस सिलेंडर  863.50 के स्थान पर 888.50 रुपये में मिलेगा। वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 75 रुपये बढ़ा दी गई हैं। 15 दिनों में गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए तक का इजाफा हुआ है। इससे अब इसके दाम 1640 के स्थान पर 1715 रुपये में चुकाने होंगे। ये कीमतें आज से लागू हो गई हैं।

गैस सिलेंडरों के दामों में लगातार हो वृद्धि से आम आदमी का बजट फिर से गड़बड़ाना तय है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले से आसमान छू रही हैं। अब गैस कीमतों की बढ़ोतरी ने आम उपभोक्ता को एक और बड़ा झटका दे दिया है। पिछले काफी समय से गैस की कीमतों में हर महीने लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इससे पहले गत 1 अप्रेल को घरेलू गैस सिलेंडर महज 10 रुपये सस्ता हुआ था।

अन्य महीनों में यह लगातार महंगा ही हुआ है। अप्रेल में भी केवल घरेलू सिलेंडर की 10 रुपये सस्ता हुआ था जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। एक तरफ गैस सिलेंडरों की कीमतों की जहां प्रति माह समीक्षा की जाती है वहीं पेट्रोल-डीजल की रोजाना समीक्षा होती है। जयपुर में आज पेट्रोल और डीजल के भावों में 15 पैसे कम हुए हैं। जयपुर में आज पेट्रोल 108.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.91 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page