Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले में चल रहे सड़क नवीनीकरण व पेचवर्क कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि दीपावली से पहले पेचवर्क व मरम्मत का समस्त कार्य गुणवत्तापरक तरीके से पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी सड़कें डीएलपी दरों के तहत आती हो उनकी भी मरम्मत का कार्य सम्बंधित एजेंसी समयबद्ध रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत उपखंड और तहसीलों में जो भी सीएचसी, पीएचसी, विद्यालय आदि सड़कों से जुड़े नहीं है उन्हें जोड़ने के प्रस्ताव अनिवार्य रूप से भिजवाए जाएं ताकि आमजन को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा जो भी कार्य पूर्ण करवाए जा चुके हैं उनमें हैंडओवर टेकनओवर का कार्य भी समय पर ताकि निर्मित भवन का समुचित समय पर सदुपयोग हो सके।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page