रायपुर। कांग्रेस सांसद एवं छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारी पी.एल.पुनिया ने राज्य में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को घोषित कर चुनाव मैदान में उतरने से इंकार करते हुए दावा किया कि राज्य में पार्टी नेताओं में आपस में कोई टकराव नही है।
श्री पुनिया ने आज यहां रायपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस अपनी परम्परा के अनुसार विधानसभा चुनाव में सामूहिक नेतृत्व में मैदान में उतरेगी और फिर बहुमत मिलने पर निर्वाचित विधायक नेता का चुनाव करेंगे।उन्होने यह मानने से इंकार किया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पार्टी छोड़ने के बाद भी पार्टी में गुटबाजी अभी भी जारी है।
उन्होने कहा कि प्रभारी बनने के बाद निचले स्तर तक के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से उनकी मुलाकात हुई है,तमाम लोगो से अलग अलग भी चर्चा हुई है,उसमें किसी ने गुटबाजी होने एक दूसरे के साथ काम नही करने जैसी बाते बिल्कुल सामने नही आई है।उन्होने कहा कि विभिन्न विषयों पर अलग अलग विचार नेताओं के बीच हो सकते है,और यह कांग्रेस जैसी पुरानी और बड़ी पार्टी में स्वाभाविक है। उन्होने दावा किया कि पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता राज्य में सरकार लाने के लिए संकल्पित है।
सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा राज्य की 90 में से 65 सीटे जीतने का लक्ष्य तय करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि कांग्रेस शत प्रतिशत जीतने के लक्ष्य लेकर काम कर रही है।उन्होने कहा कि पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग राणनीति तय करेंगी।उन्होने भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग आयोग विधेयक को राज्यसभा में पारित नही होने देने को लेकर कांग्रेस पर लगाए जा रहे आरोपों तथा इसके प्रचार को लेकर पूछे जाने पर कहा कि वह झूठ को प्रचारित करने में माहिर है।