
corona virus
बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना मरीज सामने आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी है।सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा की आज पहली रिपोर्ट में 28 मरीज सामने आए थे। बीकानेर अभी तक 3350 कोरोना केस सामने आ चुके है।
अभी आए 28 मरीज बीकानेर के बीछवाल, नोखा, समता नगर, इंटर्न हॉस्टल, एम एम स्कूल के पास, विश्वकर्मा गेट के अन्दर, जस्सूसर गेट के अन्दर, तेलीवाडा, बारह गुवाड़, एमडीवी कॉलोनी, उस्ता बारी, रानी बाजार और गंगाशहर क्षेत्रों से सामने आए है।