
corona virus
बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर में कोरोना मरीजों की पहली रिपोर्ट में 28 और दूसरी रिपोर्ट में अभी 5 पॉजिटिव केस सामने आए है। बीकानेर में आज अभी तक कुल 33 मरीज सामने आ चुके है। बीकानेर में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 4899 पहुँच चूका है।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आए 5 मरीज बीकानेर के Govt. प्रेस रोड, पवनपुरी, जेएनवी कॉलोनी, बड़ा बाज़ार और बारह गुवाड़ क्षेत्रों से सामने आए है।
पहली रिपोर्ट में 28 कोरोना मरीज पुरानी बाजार, उदयरामसर, रानी लाइन गंगाशहर, बाफना एकेडमी गंगाशहर के सामने, अमरपुरा बास भीनासर, शास्त्री नगर, एमपी कॉलोनी, बडा बाजार, चौपडाबाडी, पुष्करणा रोड, पूगल रोड, केके कॉलोनी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, पठानों का मोहल्ला, बारह गुवाड, जेएनवी कॉलोनी, आचार्यों का चौक, पारीक चौक, बजरंग कॉलोनी के पास, विश्वकर्मा कॉलोनी, पारीक चौक, त्रप्ति अपार्टमेंट क्षेत्र से सामने आए थे।