
Bikaner Corona Case Update
बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का कहर मंगलवार को भी जारी रहा। आज पहले 9, फिर 10 फिर 13 और अभी 16 पॉजिटिव केस सामने आए है। आज अभी तक कुल 48 केस सामने आ चुके है। जबकि 26 जनों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। बीकानेर में अब आंकड़ा 990 पहुँच चूका है।
अभी आए 16 और मरीज बीकानेर के मेजर पूर्णसिंह डेरे के पास, राणीसर बास, रामपुरा गली नंबर 18, सुभाषपुरा, सूरसागर, जयपुर रोड, पटेल नगर, गोपेश्वर बस्ती, विश्वकर्मा गेट क्षेत्र से सामने आए हैं।